छत्तीसगढ़ी विप्र समाज में आपका स्वागत है।


छत्तीसगढ़ी विप्र समाज

छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज को भावनात्मक रूप से एक सूत्र में पिरोने व संगठित करने के उद्देश्य से 1986 में छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संस्था का गठन कर छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के सहयोग से समता कॉलोनी रायपुर में आर डी ए से रियायती दर में लगभग 14000 वर्गफिट जमीन प्राप्त कर विप्र सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया गया गया।जगद्गुरु शंकराचार्य द्विपीठाधीश्वर श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी के करकमलों से भूमिपूजन व उदघाटन दोनो कार्य संपन्न कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसका निर्माण 26 मई 1996 में पूर्ण किया गया । लगभग 7000 वर्गफुट बिल्टअप एरिया जिसके अंतर्गत 28 कमरे एवं नीचे 4500 तथा ऊपर 2400 वर्गफुट का हाल शामिल है,समाज के वरिष्ठ जनों व युवाओं के संयुक्त टीम के अथक प्रयास एवं समाज के उदार दानदाताओ के सहयोग से वर्षो पुराना हमारा सामाजिक भवन का सपना साकार हो सका।इसकी दूसरी इकाई का आधार भी सन 2015 में रखा गया। जो 7000 वर्ग फुट क्षेत्र निर्मित है है ,जिसमे 22 एयर कंडिशन्ड कमरे एवं 2 एयर कंडिशन्ड हाल शामिल है एवं बेसमेंट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। निर्माण काल से लेकर अब तक विप्र भवन प्रबंध समिति के पदाधिकारी गण सामाजिक दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी एवं ईमानदारी पूर्वक करते आ रहे हैं। सामाजिक , सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के जरिए समाज के लोगों को संगठित करने के दिशा में विप्र संस्कृतिक भवन हर संभव प्रयास करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रखा है।

अधिक जानने के लिए क्लिक करें

हमारी दृष्टि

बिना एकता के कोई भी सामाजिक संगठन शून्य के समान है, इसी तथ्य को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए सरयूपारीण ब्राह्मण खण्ड- खण्ड में बंटे अपने सामाजिक बंधुओं को एकजुट करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सभी सामाजिक बंधुओं को एक संगठन में जोड़कर सभी के उत्थान के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता है।

हमारा उद्देश्य

समाज का प्रमुख उद्देश्य सामाजिक बंधुओं के मध्य मधुर सम्बन्ध स्थापित करना है। एक अच्छे संगठन में सदैव यह प्रयास किया जाता है कि सदस्यों की समस्याओं का समाधान शीघ्रातिशीघ्र किया जाये। जिससे कि संगठन एवं सदस्यों के मध्य मधुर सम्बन्ध स्थापित हो। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों की समाप्ति करना। राष्ट्रीय एकता आपसी सद्भावना, धर्मनिरपेक्षता के लिए लोगों को जागरूक करना।

छत्तीसगढ़ी विप्र समाज एक नजर में


विगत कई दशकों से समाज के उत्थान एवं सदस्यों को एकजुट करने में निरंतर प्रयासरत छत्तीसगढ़ी विप्र समाज आज एक आदर्श संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए है।

1000+

पंजीकृत आजीवन सदस्य

150+

सफल कार्यक्रम आयोजन

30+

वर्षों से सामाजिक कार्य में सक्रिय

l
Linkedin-छत्तीसगढ़ी विप्र समाज

विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति

 श्री नरेंद्र तिवारी's Image
श्री नरेंद्र तिवारी
अध्यक्ष
 श्रीमती कुसुम शर्मा's Image
श्रीमती कुसुम शर्मा
उपाध्यक्ष
 श्री सुरेंद्र शुक्ला's Image
श्री सुरेंद्र शुक्ला
उपाध्यक्ष
 श्री के.के. शुक्ला's Image
श्री के.के. शुक्ला
उपाध्यक्ष
 श्री संजय दीवान's Image
श्री संजय दीवान
कोषाध्यक्ष
 श्री नटराज शर्मा's Image
श्री नटराज शर्मा
महासचिव
 श्री आनंद पांडेय's Image
श्री आनंद पांडेय
संरक्षक
 श्री मेघेश तिवारी's Image
श्री मेघेश तिवारी
संरक्षक

विप्र भवन

रायपुर

विप्र भवन, शहर के मध्य में समता कालोनी में स्थित है, जहां सामाजिक, धार्मिक एवं पारिवारिक आयोजनों के लिए सर्वसुविधायुक्त कमरे एवं हॉल उपलब्ध हैं। साथ ही बड़े आयोजनों को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की उत्तम व्यवस्था भी बनाई गई है। भवन पूरी तरह से बिजली - पानी सहित आवश्यक सुविधाओं से लैस है।

• विप्र भवन समता कॉलोनी, शहर के प्रतिष्ठित एवं सर्वसुविधायुक्त भवनों में सम्मिलत है।

• सामाजिक, धार्मिक एवं किसी भी प्रकार के पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए भवन उपलब्ध है।

• भवन में सर्वोत्तम सुविधाओं के लिए कमरे उपलब्ध हैं, जहां साफ- सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है।

यहां पर बुनियादी सुविधाओं के अलावा, कुछ विशेष आकर्षण में स्पा, बच्चों के खेल का क्षेत्र, पूल और मेहमानों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान की जाती है।

छत्तीसगढ़ी विप्र समाज

महत्वपूर्ण खबर

View all

त्वरित सम्पक

हमारे साथ जुड़िए

समाज की भलाई और विप्र संस्कृति का सदस्य बनाने हेतु नीचे दिए हुए लिंक पे क्लिक करिए

Click here to connect

हमारे मूल्यवान भर्तीकर्ता